मंगलवार, मार्च 25, 2014

बहन राबड़ी को छपरा में चुनौती देंगे भाई साधु यादव

पटना। राबड़ी देवी के खिलाफ उनके ही
भाई साधु यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साधु यादव छपरा [सारण] लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। साधु ने सन् 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद से टिकट ने मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। परंतु उस चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी।
राजद से बगावत के कांग्रेस का दामन थामने वाले साधु यादव लंबे समय से नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे। बीच में उन्होंने भाजपा में आने की कोशिश की। नमो का जाप किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रालोसपा से भी उनको टिकट मिलने की बात थी, परंतु यहां भी बात नहीं बनी।
पार्टी में नेताओं की बगावत के बीच राजद का यह नया संकट है। साधु यादव ने छपरा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यहां से राजद उम्मीदवार के रूप में राबड़ी देवी चुनाव मैदान में हैं। यह राबड़ी को अपने उस भाई से मिली खुली चुनौती है, जिसको उन्होंने हैसियत में पहुंचाया। वहीं, लालू-राबड़ी का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पडे़गा। साधु बहुत पहले ही हमसे दूर हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: