7 अप्रैल से चुनाव शुरू हो रहे हैं और 11 अप्रैल को 125 करोड़ लागत की रजनीकांत की फिल्म 'कोचादाइयां' रिलीज हो रही हैं। इसी दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' भी रिलीज हो रही है। पहले तो इन दोनों फिल्मों का आपस में मुकाबला था, लेकिन अब इन दोनों फिल्मों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चुनाव बन बन गए हैं। अप्रैल के महीने में ही कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' भी रिलीज हो रही है। यही नहीं इस चुनावी महीने में कई और फिल्में आ रही है। 18 अप्रैल को करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला की 'टू स्टेट्स', 25 अप्रैल को सुभाष घई की ड्रीम फिल्म 'कांची' और 9 मई यशराज बैन की 'दावत ए इश्क' रिलीज होनी है।
कांची के निर्माता सुभाष घई ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे कांची की रिलीज के बारे में दोबारा सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि चुनाव के दौरान उनकी फिल्म रिलीज हो। आपको बता दें कि 7 अप्रैल से चुनाव शुरू हो रहे हैं और 16 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें