मिनियापोलिस। दुनिया में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपनी काया को बदल डालना चाहती हैं। इसमें दोराय नहीं कि ज्यादातर महिलाएं एक आदर्श काया की चाहत में तरह-तरह की सर्जरी करवा रही हैं और लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही हैं। 'प्लास्टिक डॉल' शेप बॉडी पसंद करने वाली कैटेला डेश इस मामले में दूसरों से काफी आगे है। वह कॉस्मेटिक सर्जरी पर अब तक 60 लाख रुपए (60,000 पाउंड) खर्च कर चुकी है।
23 की उम्र में करवाया था सेक्स चेंज
38 वर्षीय कैटेला पुरुष के रूप में पैदा हुआ था और उसने 23 साल की उम्र में सेक्स चेंज सर्जरी करवाई। उसके बाद से अब तक वह सात ब्रेस्ट ऑग्मेन्टेशन सर्जरी करवा चुकी है। इसके अलावा वह होंठो, गालों और ठोड़ी की कई सर्जरी करवा चुकी है।
अमेरिका के मिनियापोलिस में रहने वाली कैटेला के मुताबिक, उसे प्लास्टिक डॉल जैसा दिखना पसंद है। वह बताती है कि ज्यादातर लोग उसके शरीर के कारण उससे नफरत करते हैं।
सेक्स डॉल को देना चाहती है मात
कैटेला कहती है, "मुझे लगता है कि मुझपर प्लास्टिक सर्जरी की धुन सवार है। लेकिन दूसरों से अलग दिखना मेरे लिए सामान्य है। इस लुक से मैं जल्द ही सेक्स डॉल को भी मात दे दूंगी।"
तैयार होने के लिए कैटेला, हर दिन तीन घंटे से ज्यादा समय ब्यूटी ट्रीटमेंट करने में गुजारती है। हर हफ्ते वह स्थानीय सैलून भी जाती है, ताकि बॉडी पर पैराक्साइड ट्रीटमेंट करवा सके।
ब्रेस्ट को 38H कप साइज करवाने के बाद कैटेला को अब कोई सर्जन नहीं मिल रहा है, जो उनके ब्रेस्ट का साइज और बढ़ा सके।
वह कहती है, "अब मुझे अपने ब्रेस्ट का साइज एल या एम करवाना है, लेकिन अमेरिका में कोई ऐसा सर्जन नहीं मिल रहा, जो इसके लिए तैयार हो। मैं सर्जरी के लिए पहले भी विदेश जा चुकी हैं, शायद इस बार भी मुझे विदेश जाना पड़ेगा।"
दोस्तों के मना करने के बावजूद करवाती है सर्जरी
सर्जरी का असर कैटेला पर भले ही नहीं पड़ता हो, लेकिन उसके दोस्तों को कैटेला की सेहत की चिंता है। कैटेला के दोस्त, माइकल वोलर ने कहा, "सर्जरी के प्रति उसका जुनून डरावना है। इसमें काफी खतरे हैं। मैं उसे कई बार बता चुका हूं कि उसे अब सर्जरी नहीं करवानी चाहिए, लेकिन वो ध्यान नहीं देती। निश्चित ही यह खतरनाक हो सकता है और इसका अंजाम जानलेवा भी हो सकता है।"
ब्वॉयफ्रेंड भी उठाते हैं सर्जरी का खर्च
सर्जरी पर 100,000 डॉलर से ज्यादा खर्च कर चुकी कैटेला के अनुसार, कई बार उनके ब्वॉयफ्रेंड्स भी इस काम में उनकी मदद करते हैं। वह कहती है, "मुझे इसके परिणाम और दिक्कतों की चिंता नहीं है। बड़े ब्रेस्ट और आकर्षक दिखने के लिए मैं अपनी जान भी खतरे में डाल सकती हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें