सोमवार, मार्च 10, 2014

विराट कोहली बने नंबर 1 बैट्समैन, जडेजा भी चमके, नंबर 6 पर कप्‍तान धोनी

दुबई. टीम इंडिया के सितारे विराट कोहली एक बार फिर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ताजा वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स को चोटी से बेदखल कर दिया। कोहली जनवरी में भी शीर्ष पर पहुंचे थे, लेकिन तब डिविलियर्स उन्हें हटाकर नंबर वन बन बैठे थे।
 
टीम इंडिया भले ही लगातार खराब प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन कोहली की शान बरकरार है। एशिया कप में टीम की कप्तानी संभालने वाले विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली। इससे उनके 881 रेटिंग अंक हो गए हैं। उनके खाते में 11 अंकों का इजाफा हुआ है। डिविलियर्स 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
 
कोहली और एबी की रोमांचक टक्कर
 
विराट कोहली और डिविलियर्स साल में दो महीने (आईपीएल) एक ही टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक बल्लेबाज बनने को लेकर उनके बीच गजब की प्रतिद्वंद्विता है। दोनों ही बल्लेबाज रैंकिंग में इसी साल एक-दूसरे को बेदखल कर चोटी पर पहुंच चुके हैं। कोहली ने पिछले 12 महीने में 31 मैचों में छह शतकों की मदद से 1580 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने इसी दौरान 25 मैचों में तीन शतक की मदद से 1156 रन बनाए हैं। 
 
आईसीसी वनडे बैट्समैन रैंकिंग में इंडिया के टॉप 5 खिलाड़ी ये रहे-
 
1. विराट कोहली (नंबर 1)
3. शिखर धवन (नंबर 8)
4. रोहित शर्मा (नंबर 22)
5. सुरेश रैना (नंबर 30)
 
जडेजा ने लगाई चार पायदान की छलांग
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सात पायदान की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल चोटी पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन दूसरे और वेस्ट इंडीज के सुनील नारायण तीसरे स्थान पर कायम हैं।
 
आईसीसी वनडे बॉलर रैंकिंग में इंडिया के टॉप 5 खिलाड़ी ये रहे-
 
1. रवींद्र जडेजा (नंबर 5)
2. आर अश्विन (नंबर 14)
3. भुवनेश्वर कुमार (नंबर 23)
4. मोहम्मद शमी (नंबर 26)
5. अमित मिश्रा (नंबर 36)
 
ऑल राउंडर्स में हफीज नंबर वन
 
ऑल राउंडर्स में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज पहले स्थान पर बने हुए हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज दूसरे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे हैं। रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: