नई दिल्ली। मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी अब अपनी ही कही बात से मुकर गई है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली प्रत्याशियों की दूसरी सूची से पहले ही विधायक राखी बिड़ला, आदर्श शास्त्री और गायक रब्बी शेरगिल को पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने की बात सामने आ गई है।
आप की दूसरी सूची में कुल 27 नामों के जारी होने की उम्मीद है। इसमें उत्तर पश्चिम दिल्ली से राखी बिड़ला, अमृतसर से रब्बी शेरगिल और लखनऊ से आदर्श शास्त्री को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने बनारस से संजीव सिंह, जौनपुर से केपी यादव, आजमगढ़ से राजेश यादव, गाजीपुर से ब्रज भूषण दुबे, लखीमपुर से इलियास आजमी लखीमपुर और गोंडा से मसूक उस्मानी, कोटा से अशोक जैन को टिकट दिया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि आप में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच राखी बिड़ला इस आग में घी का काम करेगा। यूं भी कई जगहों पर आप प्रत्याशियों का विरोध खुद उनकी ही पार्टी के लोग करने लगे हैं। इसमें लुधियाना से प्रत्याशी एडवोकेट फुल्का और नागपुर से प्रत्याशी अंजलि दमानिया का नाम सबसे ऊपर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें