मंगलवार, फ़रवरी 25, 2014

मैड इन इंडिया के होस्ट को कपिल के शो में जाने से परहेज नहीं

मुंबई। मनीष पॉल भले ही सुनील ग्रोवर के नए शो 'मैड इन इंडिया' के होस्ट हैं, लेकिन उन्हें सुनील के प्रतिद्वंद्वी कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से भी गुरेज नहीं है। मनीष पॉल ने साफ कहा कि अगर मौका मिला तो वे भी कॉमेडी नाइटस के सेट पर जाकर कपिल के साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे।
मनीष ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे किसी का अनुकरण नहीं करते हैं। खासकर कॉमेडी के मामले में वे कपिल या किसी दूसरे कॉमेडियन की कॉपी कभी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि वे काफी सालों से ही अवॉर्ड शोज होस्ट करते आए हैं। उन्हें किसी शो में एंकरिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने कहा कि वे मैड इन इंडिया में बस एक मेजबान के तौर पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा कोई और भूमिका नहीं है। ऐसे में वे बिल्कुल स्वतंत्र हैं।
उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो वे कपिल के शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। बतौर मनीष, 'मैं किसी के साथ बंधे हुआ नहीं हूं। मेरे पास कई शोज के ऑफर हैं लेकिन मैंने मैड इन इंडिया को चुना।' इस शो में उन्हें सेलेब्रिटीज के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। उनकी फिल्मों के बारे में ही सिर्फ नहीं बल्कि उन्हें निजी तौर पर भी जाने का मौका मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं: