मंगलवार, फ़रवरी 25, 2014

सनसनीखेज: 'पूरा आइपीएल है फिक्स, माल्या भी हैं शामिल!'

नई दिल्ली। एक न्यूज चैनल के स्टिंग के मुताबिक आइपीएल फिक्सिंग मामले में फंस चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं। विंदू की मानें तो आइपीएल 100 फीसदी फिक्स टूर्नामेंट है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक विजय माल्या सीधे तौर पर फिक्सिंग में शामिल हैं व हर बार वो 100-200 करोड़ इसी के जरिए कमाते हैं।
एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए स्टिंग की मानें तो 2013 आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में घेरे में आए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने आइपीएल को पूरी तरह फिक्सड बताया है और उनका कहना है कि वो तो सिर्फ फंसाए गए हैं, बल्कि आइपीएल का पूरा झगड़ा तो पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी और बीसीसीआइ के मुखिया एन.श्रीनिवासन के बीच है। उनके मुताबिक मोदी सिर्फ एक मौके की तलाश में हैं ताकि वो श्रीनिवासन की छुंट्टी कर सकें।
स्टिंग में विंदू कहते हैं कि वह खुद जरूर संट्टेबाजी में शामिल थे लेकिन उनको सिर्फ श्रीनिवासन तक पहुंचने के लिए एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। विंदू के मुताबिक पुलिस वाले जब उनको फिक्सिंग की जांच के दौरान ले गए तो पुलिस ने उनसे कहा कि वो जानते हैं कि विंदू फिक्सिंग में शामिल नहीं हैं लेकिन श्रीनिवासन को दबोचने के लिए शरद पवार के दबाव के चलते उन्हें (विंदू) पुलिस के साथ रहना होगा। वैसे विंदू ने इस स्टिंग में कई ऐसी बातें भी कही हैं जिससे इस स्टिंग पर भी सवाल खड़े होना लाजमी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: