सूत्रों की मानें, तो धूलिया ने करीना को अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने से पहले ही लखनऊ में 'बुलेट राजा' की शूटिंग के आखिरी शेडयूल के दौरान सैफ को 'रिवॉल्वर रानी' के किरदार के बारे में डीटेल में बताया था। उसी वक्त धूलिया ने करीना को साइन करने की अपनी इच्छा भी जता दी थी। सूत्रों की मानें, तो छोटे नवाब को किरदार और स्क्रिप्ट कुछ ज्यादा ही बोल्ड नजर आई। खबर है, सैफ ने उसी दौरान इस बोल्ड किरदार का जिक्र बेगम साहिबा से किया था। शायद यही वजह रही कि धूलिया जब करीना से इस किरदार के लिए मिले, तो करीना ने उनसे इनकार कर दिया। फिलहाल, धूलिया की इस फिल्म में यही किरदार कंगना राणावत निभा रही हैं।
इंडस्ट्री में अब हर कोई पूछ रहा है कि क्या बेगम करीना अब छोटे नवाब की रजामंदी से ही फिल्में साइन कर रही हैं! अगर ऐसा नहीं, तो राहुल बोस के साथ 'चमेली' में कई बेहद बोल्ड डायलॉग बेझिझक कैमरे के सामने बोल चुकीं, फिल्म 'टशन' में साइज जीरो कर हॉट बिकीनी पहन चुकीं बेबो अक्षय कुमार की 'कमबख्त इश्क' में भी बिकीनी पहन कई हॉट सीन्स दे चुकीं हैं। इससे पहले वह श्याम बेनेगल की 'देव' में फरदीन खान के साथ करीब आधा दर्जन किस सीन्स भी कर चुकी हैं, तो उन्हें अब हॉट सीन न करने की क्या सूझी है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें