शनिवार को राजा राव रामबक्स सिंह के किले में खुदाई का काम कर रहे मजदूरों ने कंकरीट की चट्टान तोड़ दी है। चट्टान के नीचे मिट्टी निकल आई है। साथ ही संत शोभन सरकार के शिष्य ओम बाबा ने नया दावा कर दिया है। दावे के मुताबिक संत शोभन सरकार खुदाई स्थल आएंगे और सोना निकलेगा।
ओम बाबा के दावे का दम मंगलवार को देखने को मिलेगा, क्योंकि छुट्टी के बाद अब मंगलवार को खुदाई का काम शुरू होगा। पूरे इलाके में ही नहीं दीपावली पर हर चौपाल में खजाने की बात ही चर्चा में है। वहीं दीपावली पर राजा राव रामबक्स सिंह के किले में बने शिव मंदिर में दीपावली पर्व पर दीप जलाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें