

प्रियंका ने बताया, 'यह गाना बेहद हटकर और खास है और मैं भंसाली की बहुत बड़ी फैन हूं। यह मॉर्डन मुजरा है, जिसे आप सभी ने अरसे से नहीं देखा है। यह भले ही मुजरा है, लेकिन है मॉडर्न। इसमें इंडियन म्यूजिक का जलवा है, लेकिन इसके बावजूद यह वेस्टर्न लहजा लिए है और कंटेम्परेरी है।' उन्होंने आगे बताया, 'इसका रूप एकदम अलग है। डांस का फॉर्म अलग है और मुझे रिहर्सल करने का टाइम भी नहीं मिला। इसके लिए मैंने रात में रिहर्सल की।'
पहले इस आइटम सॉन्ग के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन से कॉन्टैक्ट किए जाने की खबर थी, लेकिन प्रियंका ने इसे गलत बताया। फिल्म 'राम-लीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें