गुरुवार, अक्टूबर 24, 2013

प्रियंका ने दी मुजरा करने पर सफाई



प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फैन हैं। यही वजह है कि वह उनकी फिल्म 'राम-लीला' में काम करना चाहती थीं। हालांकि पीसी को लीड रोल करने का चांस तो नहीं मिला, फिर ऐसे में उन्होंने भंसाली की फिल्म में एक मुजरा बेस्ड आइटम नंबर करने की ही हामी भर दी। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम-लीला' में एक आइटम सॉन्ग शूट कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा इसे एक कंटेम्परेरी मुजरा बताती हैं। यह मुजरा वेस्टर्न लहजे में इंडियन सॉन्ग है।

प्रियंका ने बताया, 'यह गाना बेहद हटकर और खास है और मैं भंसाली की बहुत बड़ी फैन हूं। यह मॉर्डन मुजरा है, जिसे आप सभी ने अरसे से नहीं देखा है। यह भले ही मुजरा है, लेकिन है मॉडर्न। इसमें इंडियन म्यूजिक का जलवा है, लेकिन इसके बावजूद यह वेस्टर्न लहजा लिए है और कंटेम्परेरी है।' उन्होंने आगे बताया, 'इसका रूप एकदम अलग है। डांस का फॉर्म अलग है और मुझे रिहर्सल करने का टाइम भी नहीं मिला। इसके लिए मैंने रात में रिहर्सल की।'

पहले इस आइटम सॉन्ग के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन से कॉन्टैक्ट किए जाने की खबर थी, लेकिन प्रियंका ने इसे गलत बताया। फिल्म 'राम-लीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: