लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव आज डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर काफी भावुक हो गए। उन्होंने इस अवसर पर लोहिया पार्क, गोमतीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता से आ²वान किया कि मेरी सरकार, मंत्री या विधायकों ने अगर गलती की है तो सजा मुझे मत देना। उन्होंने एक ओर माना कि सरकार ने गलतिया की लेकिन बाद में कहा कि प्रदेश की सरकार अच्छा काम कर रही है।
डा.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने मौजूद मंत्रियों को काफी खरीखोटी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि विधायक व मंत्री संवेदनशील बनें। अपना आचरण सुधारें। जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनें और उनको जो भी दुख दर्द है उसका निस्तारण करें। उन्होंने स्वीकार किया कि आजकल मंत्री व विधायकों में फाइव स्टार कल्चर काफी हावी है। सब जल्दी ही फाइव स्टार कल्चर से बाहर निकलें तो बेहतर होगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से सरकार की ओर से मोहलत मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है।
इस पुण्यतिथि सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम काफी अच्छा कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को यह दिख ही नहीं रहा है। हमने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है और आगे भी करते ही रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें