
बैठक में बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि इलाहाबाद से नेहरू परिवार का बेहद करीबी रिश्ता रहा है। यदि नेहरू परिवार से इलाहाबाद या फूलपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया जाय तो यह कांग्रेसजनों और इलाहाबाद की जनता के लिए अच्छा होगा। इससे पूर्व बैठक में पदाधिकारियों ने फूलपुर, इलाहाबाद संसदीय सीट व इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र से तीन-तीन नामों के सुझाव दिए। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से नामित पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।
बैठक में पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया नवंबर माह तक हर हाल में पूरी कर ली जाय। उधर, जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी पदाधिकारियों ने मौखिक रूप से पर्यवेक्षक को अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम बताए। इस बैठक में प्रत्याशी के चयन के लिए नामों का सुझाव लिखित रूप से नहीं मांगा गया। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने दो टूक कह दिया है कि हेलीकॉप्टर से आया उम्मीदवार नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। उम्मीदवार वही चुना जाएगा जो संबंधित संसदीय क्षेत्र से होगा।
शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में शेखर बहुगुणा, तारिक सईद अज्जू, तसलीमुद्दीन, विरेंद्र मोहिले, निशांत त्रिपाठी, जावेद उर्फी, मोहम्मद असलम, संतोष मिश्रा, सैयद साहाब, गौहर काजमी, परवेज अख्तर, बीएल बिल्सन, जिया उबैद, जितेश उबैद, जितेश मिश्रा, अन्नू बेगम, नैन कुशवाहा, इरशाद उल्लाह , इरफान, अजय श्रीवास्तव, राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें