गुरुवार, फ़रवरी 07, 2013

दिल्ली में फिर गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


बाहरी दिल्ली। दिल्ली के स्वरूप नगर में 25 साल की युवती से चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी युवक सेंट्रो कार से युवती को छोड़ने जा रहे थे। कार में शीशों पर काले रंग की फिल्म लगी देख पीसीआर पुलिसकर्मी ने कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार युवक कार रोकने के बजाए तेजी से भागने लगा। बुराड़ी चौक पर उनकी कार पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। तभी कार का पीछा कर रहे पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती को उनके चंगुल से मुक्त कराकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद युवती के बयान के बाद मामले का खुलासा हुआ। बुराड़ी थाना पुलिस इस संबंध में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर लिया। बाद में मामले को उत्तर पश्चिम जिले के स्वरूप नगर थाने को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक 25 साल की युवती रोहिणी रोहिणी सेक्टर-16 में रहती है। बुधवार की रात युवती अपने परिचित स्वरूप नगर निवासी मो. शकील नामक मिलने गई थी। वहां पर पहले से मो. इरशाद, मो. आबिद और लाजपत सचदेवा मौजूद थे। चारों युवक सेंट्रो कार से युवती को नत्थूपुरा की उत्तराखंड कालोनी के एक मकान में लेकर गए। वहां पर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के चारों कार से युवती को छोड़ने जा रहे थे। बुराड़ी में कार का काला शीश देखकर पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया। कार रोकने के बजाए युवक कार लेकर तेजी से भागने लगे। बुराड़ी चौक पर उनकी कार पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कार रोकवा लिया। कार में चार युवक व एक युवती सवार थे।
युवती ने पुलिस कर्मियों को बयान दिया कि चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने मो. शकील, मो. आबिद, मो. इरशाद व लाजपत सचदेवा को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: