मंगलवार, मार्च 20, 2012

बुरे काम का बुरा नतीजा

salim visharad
अगर किसी काम की बुनियाद गलत हो तो अंजाम भी बुरा ही होता है। यहां के एक व्यक्ति ने बैंक से धोखाधड़ी कर 130 डॉलर ;करीब 6500 रुपयेद्ध का फर्जी बिल पास करा लिया। बैंक से निकलने के तत्काल बाद इसने इन सारे पैसों को लॉटरी के टिकट खरीदने में खर्च कर दिया। इसका यह दांव उल्टा पड़ गया। अगले दिन जब इसने इन टिकटों के बारे में पता किया तो इसे मालूम चला कि यह लॉटरी में हार चुका है। यह घर लौटकर उदास बैठ गया। इसी बीच बैंक से धोखाधड़ी की तफ्तीश कर रही पुलिस ने इसको धर दबोचा। अब चोर महाशय जेल की हवा खा रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं: