Mohd Salim |
चीन में एक तिब्बती मैस्टिफ कुत्ते की 10 लाख पाउंड में बिक्री हुई है। इस तरह से यह दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता बन गया है। समचार पत्र द टेलीग्राफ के मुताबिक तिब्बती मैस्टिफ दुनिया के सबसे तेज पहरेदार कुत्ते होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये दुनिया की सबसे पुरानी नस्लों के कुत्ते हैं। मिथकों के मुताबिक भगवान बुद्ध और मुगल बादशाह चंगेज खां के पास भी ये कुत्ते थे। चीन के अमीर लोग इस कुत्ते को अपने साथ रखने को अपनी शानो-शौकत से जोड़कर देखते हैं। इसे शुद्ध चीनी नस्ल का कुत्ता माना जाता है और तिब्बत के बाहर ये मुश्किल से ही मिलते हैं। पांच साल पहले तक एक तिब्बती मैस्टिफ की कीमत मुश्किल से 5,000 युआन के आसपास होती थी लेकिन बीते सालों में यह कीमत तेजी से बढ़ी है। उत्तरी चीन में कोयला खदानों में काम करने वाले एक व्यक्ति ने एक करोड़ युआन (945,000 पाउंड) देकर इस कुत्ते को खरीदा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें