मंगलवार, अप्रैल 19, 2011

पालतू बिल्ली ने जेल जाने से बचाया

ब्रिटेन में एक चोर को उसकी पालतू बिल्ली ने जेल की हवा खाने से बचा लिया। एक दुकान से शराब चोरी करने वाले उस चोर को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया गया, ताकि वह अपनी बिल्ली की देखभाल कर सके।

यह घटना कोलचेस्टर की है। चोरी का आरोपी स्टीवन थॉर्न घटना के दौरान पकड़ा गया। उसे अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश डेविड कूपर उसे सजा सुनाने ही वाले थे कि स्टीवन ने उन्हें अपनी पालतू बिल्ली के घर पर अकेली होने की जानकारी दी। इसके बाद न्यायाधीश ने अपना मन बदल लिया और स्टीवन को घर जाकर बिल्ली की देखभाल करने का निर्देश दिया।

स्टीवन की वकील जूली ब्राइस ने न्यायाधीश को इस बात की जानकारी दी थी कि स्टीवन के जेल जाने की सूरत में उसकी पालतू बिल्ली घर पर अकेली रह जाएगी। इससे उसकी मौत भी हो सकती है।

जूली की इस दलील के बाद न्यायाधीश ने स्टीवन को घर जाने की इजाजत दे दी लेकिन साथ ही उस पर 75 पाउंड का जुर्माना भी लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: