ऑक्टोपस एक इंटेलिजेंट जीव होता है। रीढ़विहीन प्राणियों में सबसे अधिक बुद्धिमान। परिस्थितियों के अनुसार, खुद को ढाल लेने वाला।
रंग बदलने और तेज भागने में माहिर होता है ऑक्टोपस। वह चीजों को लंबे समय तक याद रख सकता है। इन दिनों इसे पालने के बारे में बातें हो रही हैं, लेकिन यह हर किसी के बूते की बात नहीं,क्योंकि यह जीव पानी में छिप कर चकमा देने में माहिर है। केवल ऑक्टोपस ही नहीं, दुनिया में ऐसे कई जीव हैं, जो बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और शातिर भी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें