शनिवार, अप्रैल 30, 2016

‘धर्म संविधान से ऊपर है और कोर्ट संविधान के हिसाब से फैसला करता’

Swami-swaroopanand-Saraswat











मुरैना। मोदी सरकार पर हमला करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार और साधु संतों के हिन्दुत्व में बड़ा फर्क है। उन्होंने कहा कि सरकार जो हिन्दू शब्द उपयोग कर रही है, वह अलग है जबकि साधु-संतों के लिए हिन्दू का अर्थ सनातन धर्म है। जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अल्प प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले पहुंचे हुए थे। अपने चिर परचित अंदाज में स्वरूपानंद ने कहा कि मंदिरों में कौन प्रवेश करेगा और कौन नहीं, इसका फैसला शास्त्र करते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म संविधान से ऊपर है और कोर्ट संविधान के हिसाब से फैसला करता है। राममंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कोई सरकार या पार्टी राम मंदिर का निर्माण नहीं करेगी बल्कि साधु-संत और आम जनता मिलकर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण करेंगे। सिंहस्थ के बारे में उन्होंने कहा कि वहां पहुंच कर ही वे सिंहस्थ के बारे में कुछ बोलेंगे। शंकराचार्य संयुक्त कलेक्टर पंकज शर्मा के आवास पर कुछ समय के लिए आए थे। शंकराचार्य पांच मई को उज्जैन के सिंहस्थ में शाही स्नान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: