सबसे अंत में भारत में होगा आईपीएल
आम चुनाव के कारण भारत सरकार ने आईपीएल 7 को देश में कराने के दौरान सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। इस कारण इसे भारत से बाहर कराए जाने की संभावना जताई जा रही थी।आज आईपीएल की कार्यकारिणी समिति ने कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 16 अप्रैल से शुरू होगा। तीन देशों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण यूएई में 16 अप्रैल से खेला जाएगा और वहां पर कुल 16 मैच खेले जाएंगे।
इसके बाद दूसरा चरण बांग्लादेश में 01 से 12 मई तक होना है यह तभी होगा जब सरकार फिर से सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दे। टूर्नामेंट का तीसरा चरण 13 मई से भारत में खेला जाएगा और फाइनल 1 जून को होगा। भारत में आम चुनाव 16 मई को खत्म हो रहे हैं।
शरजाह में भी खेला जाएगा आईपीएल
बहुप्रतीक्षित आईपीएल 7 के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है और यह अब तीन देशों में खेला जाएगा। पहले चरण में आईपीएल यूएई के तीन शहरों (अबु धाबी, दुबई और शरजाह) में होगा।शरजाह वही मैदान है जहां पर दो दशक पहले भारत सरकार ने अपनी टीम के सीरीज खेलने पर रोक लगा दी थी।
बांग्लादेश की मेजबानी अभी अधर में
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि
आईपीएल के मैच दक्षिण अफ्रीका में होंगे, लेकिन उसे इस बार मेजबानी का मौका
नहीं मिला। हालांकि 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल-2 की मेजबानी की
थी।
भारत में आम चुनाव 7 अप्रैल से शुरू होंगे जबकि आईपीएल 16 से शुरू होंगे। 16 मई को मतगणना है और इस दिन कोई मैच नहीं रखा गया है। आईपीएल 1 जून को खत्म होगा। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने बताया कि बोर्ड ने गृह मंत्रालय से मई में उन जगहों पर मैच कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया है जहां पर चुनाव खत्म हो चुके हों। अगर अनुमति नहीं मिली तो यह बांग्लादेश में होंगे।
कार्यक्रम
तीन चरणों में होने वाले टूर्नामेंट का पहला चरण 16-30 अप्रैल से यूएई में होगा और इस दौरान 16 मैच खेले जाएंगे।
दूसरा चरण 1 से 13 मई तक भारत या बांग्लादेश में (भारत में अनुमति नहीं मिली तो बांग्लादेश में होगा)।
तीसरा चरण 14 मई से भारत में। फाइनल 1 जून को भारत में ही होगा।
भारत में आम चुनाव 7 अप्रैल से शुरू होंगे जबकि आईपीएल 16 से शुरू होंगे। 16 मई को मतगणना है और इस दिन कोई मैच नहीं रखा गया है। आईपीएल 1 जून को खत्म होगा। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने बताया कि बोर्ड ने गृह मंत्रालय से मई में उन जगहों पर मैच कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया है जहां पर चुनाव खत्म हो चुके हों। अगर अनुमति नहीं मिली तो यह बांग्लादेश में होंगे।
कार्यक्रम
तीन चरणों में होने वाले टूर्नामेंट का पहला चरण 16-30 अप्रैल से यूएई में होगा और इस दौरान 16 मैच खेले जाएंगे।
दूसरा चरण 1 से 13 मई तक भारत या बांग्लादेश में (भारत में अनुमति नहीं मिली तो बांग्लादेश में होगा)।
तीसरा चरण 14 मई से भारत में। फाइनल 1 जून को भारत में ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें