लखनऊ। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जगदंबिका पाल को पैसे का लालची बताया है।
खुर्शीद ने अपने पैतृक गांव पितौरा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जगदंबिका पाल के इस्तीफा देने का जिक्र करने पर कहा कि जहां-जहां पर माल वहां जगदंबिका पाल होंगे।
उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तो भी पार्टी को उसने कोई लाभ नहीं था। उनके चले जाने से भी पार्टी को कोई नुकसान भी नहीं होगा। वह रहते तो पार्टी में दिक्कत पैदा करते। उनके जाने से पार्टी को काफी लाभ मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि खुर्शीद ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहा था। इससे पहले भी वो कई बार अपने संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में पहुंचते ही बेहद मुखर हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें