खेल हो या फिर पढ़ाई इनमें पूरी लगन जुटने वालों की सफलता कदम चूमती है। हम बात कर रहे हैं सिटी ब्यूटीफुल की युवा गोल्फर तवलीन बतरा कि जोकि पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स में भी आगे रहती हैं।
तवलीन का चयन चीन में खेली जाने वाली निक फलैडों गोल्फ टूर के लिए भारतीय टीम में हुआ है। तीन दिवसीय गोल्फ टूर के लिए तवलीन मंगलवार 11 मार्च को चीन के लिए उड़ान भरेंगी।
भवन विद्यालय सेक्टर 27 में 12 की छात्रा तलवीन का चयन गोल्फ यूनियन की मेरिट लिस्ट के जरिए हुआ है। जूनियर वर्ग में खेलने वाली इस गोल्फर की जूनियर में मेरिट लिस्ट में 9 स्थान पर स्थान है। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित पंजाब ओपन में तवलीन ट्राफी जीतने में कामयाब हुई ।
पढ़ाई के साथ खेल में तालमेल बिठाया
तवलीन खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती हैं। इस समय 12 कक्षा के पेपर चल रहे हैं। दो दिन बाद पेपर है और इसके बाद थोड़े गैप के बाद आखिरी पेपर है। इसी गैप में तवलीन चीन में गोल्फ टूर खेलने जा रही हैं।
इस बारे में तवलीन ने बताया कि वह सुबह ही गोल्फ का अभ्यास करने के बाद घर पहुंची हैं। इसके बाद सामान्य दिनों की उपेक्षा कुछ घंटे अधिक पढ़ाई लगाती है, जिससे कि मेरी पढ़ाई पर किसी तरह का असर नही पड़े।
पिता से ली प्ररेणा
तवलीन केपिता इंद्र मोहन खुद गोल्फ खेलते हैं। उनके साथ जाने के बाद इसे भी गोल्फ खेलना में दिलचस्पी जागी।
तवलीन चंडीगढ़ गोल्फ रेंज में कोच जैसी ग्रेवाल की देख्ररेख में रोजाना अभ्यास करती है।
वर्ष 2012 में चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में अयोजित एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, वर्ष 2013 में चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित पंजाब ओपन में विजेता ट्राफी जीती और वर्ष 2013 में पंचकूला गोल्फ क्लब में सीजीए गोल्फ टूर्नामेंट में गर्ल्स टाइटल का खिताब अपने नाम किया।
तवलीन का चयन चीन में खेली जाने वाली निक फलैडों गोल्फ टूर के लिए भारतीय टीम में हुआ है। तीन दिवसीय गोल्फ टूर के लिए तवलीन मंगलवार 11 मार्च को चीन के लिए उड़ान भरेंगी।
भवन विद्यालय सेक्टर 27 में 12 की छात्रा तलवीन का चयन गोल्फ यूनियन की मेरिट लिस्ट के जरिए हुआ है। जूनियर वर्ग में खेलने वाली इस गोल्फर की जूनियर में मेरिट लिस्ट में 9 स्थान पर स्थान है। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित पंजाब ओपन में तवलीन ट्राफी जीतने में कामयाब हुई ।
पढ़ाई के साथ खेल में तालमेल बिठाया
तवलीन खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती हैं। इस समय 12 कक्षा के पेपर चल रहे हैं। दो दिन बाद पेपर है और इसके बाद थोड़े गैप के बाद आखिरी पेपर है। इसी गैप में तवलीन चीन में गोल्फ टूर खेलने जा रही हैं।
इस बारे में तवलीन ने बताया कि वह सुबह ही गोल्फ का अभ्यास करने के बाद घर पहुंची हैं। इसके बाद सामान्य दिनों की उपेक्षा कुछ घंटे अधिक पढ़ाई लगाती है, जिससे कि मेरी पढ़ाई पर किसी तरह का असर नही पड़े।
पिता से ली प्ररेणा
तवलीन केपिता इंद्र मोहन खुद गोल्फ खेलते हैं। उनके साथ जाने के बाद इसे भी गोल्फ खेलना में दिलचस्पी जागी।
तवलीन चंडीगढ़ गोल्फ रेंज में कोच जैसी ग्रेवाल की देख्ररेख में रोजाना अभ्यास करती है।
वर्ष 2012 में चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में अयोजित एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, वर्ष 2013 में चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित पंजाब ओपन में विजेता ट्राफी जीती और वर्ष 2013 में पंचकूला गोल्फ क्लब में सीजीए गोल्फ टूर्नामेंट में गर्ल्स टाइटल का खिताब अपने नाम किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें