शुक्रवार, मार्च 07, 2014

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परविंदर अवाना की पुलिस ने की पिटाई

नोएडा सेक्टर-18 में यातायात विभाग के तीन पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर¨वदर अवाना को परिचय देने के बावजूद पिटाई कर दी। पिटाई से उनकी गर्दन में चोटें आई हैं। एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंपी है।
शहर के सेक्टर--5 स्थित हरौला गांव के रहने वाले तेज गेंदबाज अवाना टीम इंडिया की तरफ से दो टी--20 मैच खेल चुके हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हैं। वह गुरवार को सेक्टर-18 वेव मॉल के पास से अट्टा अंडरपास से जा रहे थे। इस दौरान मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वह सेक्टर-18 वोडाफोन के शोरूम के सामने कार खड़ी कर मोबाइल पर बातें करने लगे। इतने में यातायात पुलिस की क्विक रेस्पांस टीम [क्यूआरटी] के हेड कांस्टेबल भगत सिंह यादव, सिपाही सुनील यादव व राजकुमार यादव आ गए और चालान चस्पा कर दिया। क्रिकेटर ने कार का शीशा नीचे करके चालान की वजह पूछी तो पुलिस टीम ने बिना कुछ कहे सीधे अवाना की गर्दन पर मुक्का मार दिया। परविंदर का आरोप है कि अंतररष्ट्रीय खिलाड़ी बताने के बाद भी तीनों ने एक न सुनी और गाली-गलौच करते हुए पिटाई की।

कोई टिप्पणी नहीं: