लखनऊ। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी सपाइयों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। इनमें भी अगर कोई बाहुबली हो तो फिर क्या कहना।
लंबी कवायद के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद भी पूर्व सांसद अतीक अहमद को कड़े विरोध झेलने पड़ रहे हैं। प्रतापगढ़ से टिकट कटने के बाद श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पूर्व सांसद अतीक अहमद की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने कल अपने कार्यालय को विस्तार देने के लिए बीएसए कार्यालय परिसर की निर्माणाधीन चहारदीवारी को ढहा दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) के सामने श्रवस्ती से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद का चुनाव कार्यालय है और डॉयट के पश्चिम ओर बीएसए कार्यालय है।
यहीं पर अतीक अहमद के कार्यालय परिसर की चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य यहां बने आवासों से सटकर हो रहा है। इससे पहले भी लोगों ने इसकी शिकायत लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष मुहम्मद जावेद हसन से की तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया था। कल फिर काम शुरू हुआ तो कुछ लोग सपा प्रत्याशी के कार्यालय शिकायत लेकर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुनाव कार्यालय से समर्थकों के साथ आए सपा प्रत्याशी अतीक अहमद जैसे ही मौके पर पहुंचे समर्थक व कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन चहारदीवारी को गिरा दिया। सूचना पर जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने एसडीएम सदर वाईबी सिंह व सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर भेजा। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
एसडीएम वाईबी ने बताया कि चहारदीवारी किसने गिराई यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ पटेल व सयुस अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि पूर्व सांसद हम लोगों के साथ थे। वे कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे थे। गलत ढंग से हो रहे निर्माण से लोग आक्रोशित थे। सड़क पर भीड़ ने उन्हें रोक लिया। मौके पर हो रहा निर्माण देखने जब हम लोग पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने दीवार ढहा दी। चेयरमैन मुहम्मद जावेद हसन कहते हैं कि जहां चहारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है वह बैनामे की जमीन है। इसमें भी पीछे 10 फीट की गली है। बीएसए राकेश सिंह कहते हैं कि वह बोर्ड परीक्षा में सचल दल ड्यूटी पर थे। कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद कार्यालय उनसे मिलने के लिए आए थे। न मिलने पर वापस चले गए।
अतीक की सफाई
पूर्व सांसद तथा श्रावस्ती से सपा प्रत्याशी अतीक अहमद ने कहा कि मैं मौके पर गया जरूर था, लेकिन मेरा चहारदीवारी गिराने से कोई लेना-देना नहीं है।
उधर, जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण सरकारी जमीन पर हो रहा है। सूचना मिली है सपा प्रत्याशी की मौजूदगी में निर्माणाधीन दीवार गिरा दी गई है। इसकी जांच कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें