शुक्रवार, मार्च 07, 2014

संघ तय करेगा मोदी की लोकसभा सीट!

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इस बार किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) करेगा। तभी यह मालूम हो सकेगा कि मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे या वाराणसी से।
सूत्रों के मुताबिक, बैंगलुरु में संघ की प्रतिनिधिसभा में फैसले के बाद आठ मार्च को मोदी की सीट का ऐलान हो सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश (यूपी) में सीट के बहाने भाजपा के भीतर का झगड़ा सड़क पर दिख रहा है। वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी के समर्थन में पोस्टर लग चुके हैं। वाराणसी से जोशी सांसद हैं, वह अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं। यूपी के कुछ नेता मोदी को लखनऊ से चुनाव लड़ने का न्योता दे रहे हैं, जहां खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नजरें टिका रखी हैं।
सात मार्च से शुरू हो रही संघ की प्रतिनिधिसभा में देशभर से संघ के करीब 1400 चुने हुए प्रतिनिधि व पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। मनमोहन वैद्य ने कहा कि सभा में कोई भी राजनीतिक निर्णय नहीं लिया जाएगा। उनके मुताबिक, सभा केवल संघ के कामकाज पर चर्चा करने और उसका मूल्यांकन करने के लिए है।
राजनाथ सिंह व महासचिव (संगठन) रामलाल भी आठ मार्च को सभा में हिस्सा लेने वाले हैं। तभी यह तय हो सकता है कि इस बार मोदी कहां से चुनाव लड़ें।

कोई टिप्पणी नहीं: