रागिनी एमएमएस 2 किसी भी संगठन से नहीं डर रही है। यह फिल्म पूरे भारत हर जगह बेखौफ रिलीज होगी।
हिंदू कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल, ने एकता कपूर की फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस' को इंदौर में प्रदर्शित ना करने देने की चुनौती दी है। लेकिन एकता ने भी फैंसला कर लिया है कि वह अपनी फ़िल्म के लिए इंदौर में जगह जरुर बनाएगी।
भगवा ब्रिगेड की धमकियों से बेफिक्र, 'रागिनी एमएमएस' की टीम. जिसमें सनी लियोन भी शामिल है फैंसला किया है कि वह अगले हफ्ते फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए इंदौर जाएंगे।
एकता कहती है, "इंदौर में एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हमने वहाँ इस से सम्बंधित वहाँ के अधिकारीयों को वहाँ की कुछ जगहों पर प्रवेश के लिए पता करने के लिए कहा है। आख़िरकार यह लोगों को जोड़ने का सवाल है।
सी -21 मॉल के मालिक पिंकू छब्बरा , जिन्हें 'रागिनी एमएमएस' की टीम ने चुना है का कहना है, "सनी का पिछला समय कुछ लोगों के लिए एक मुद्दा हो सकता है। हम इस बात को लेकर पहले से ही तैयार है कि बजरंग दल के लोग इस मामले में मुश्किलें पैदा करेंगे। लेकिन हमारे मॉल में उनका स्वागत है।
हिंदू कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल, ने एकता कपूर की फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस' को इंदौर में प्रदर्शित ना करने देने की चुनौती दी है। लेकिन एकता ने भी फैंसला कर लिया है कि वह अपनी फ़िल्म के लिए इंदौर में जगह जरुर बनाएगी।
भगवा ब्रिगेड की धमकियों से बेफिक्र, 'रागिनी एमएमएस' की टीम. जिसमें सनी लियोन भी शामिल है फैंसला किया है कि वह अगले हफ्ते फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए इंदौर जाएंगे।
एकता कहती है, "इंदौर में एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हमने वहाँ इस से सम्बंधित वहाँ के अधिकारीयों को वहाँ की कुछ जगहों पर प्रवेश के लिए पता करने के लिए कहा है। आख़िरकार यह लोगों को जोड़ने का सवाल है।
सी -21 मॉल के मालिक पिंकू छब्बरा , जिन्हें 'रागिनी एमएमएस' की टीम ने चुना है का कहना है, "सनी का पिछला समय कुछ लोगों के लिए एक मुद्दा हो सकता है। हम इस बात को लेकर पहले से ही तैयार है कि बजरंग दल के लोग इस मामले में मुश्किलें पैदा करेंगे। लेकिन हमारे मॉल में उनका स्वागत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें