शुक्रवार, मार्च 07, 2014

सहाराश्री को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने सहारश्री के नए प्रस्तावित प्लान को खारिज कर दिया है।

करीब तीन करोड़ निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपए नहीं लौटाने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत रॉय ने वादा किया कि वह 2500 करोड़ रुपए इसी महीने निवेशकों को लौटा देगा। बाकी की रकम बाद में वह किस्तों में निवेशकों को वापस करेगा। कोर्ट ने सहाराश्री के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

इससे पहले सहारा के वकील ने दलील दी कि सुब्रत रॉय को न्यायिक हिरासत में परेशानी हो रही है। ऐसे में सुब्रत रॉय सहित दो निदेशकों को पुलिस कस्टडी में भेजा जाए।

हालांकि अदालत ने सहारा की मांग ठुकराते हुए सुब्रत रॉय को जेल में ही रखने का आदेश दिया। अब इस मामले में 11 मार्च को सुनवाई होगी।

इधर तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय ने योग का सहारा लिया है। पिछले दो दिन भारी पड़ने के बाद सुब्रत राय अब सुबह भगवान का स्मरण व योग कर के मन को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल संख्या तीन के वार्ड संख्या चार में रोजाना सुबह के समय उनके द्वारा योग क्रिया करने की बात कही जा रही है। इसके बाद ही रॉय की जेल की दिनचर्या शुरू हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: