बुधवार, मार्च 12, 2014

चंडीगढ़ से गुल पनाग होंगी AAP की उम्मीदवार!

Loksabha election: GUL PANAG will be AAP candidateआम आदमी पार्टी की पूर्व घोषित उम्मीदवार सविता भट्टी के नाम वापस लेने के बाद अब फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग के पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है।

पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है कि गुल पनाग ने इसके लिए सहमति जता दी है। उनके नाम की घोषणा बुधवार सुबह हो सकती है।

इस बारे में उनकी मंगलवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की भी खबर है। गुल पनाग के पिता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने पिछले महीने ही पार्टी ज्वाइन की थी।

वे पार्टी को नेशनल सिक्योरिटी मुद्दे पर सलाह देते हैं। एचएस पनाग ने पार्टी ज्वाइन करते ही साफ कर दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पार्टी का प्रचार जरूर करेंगे। सविता भट्टी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी को एक ऐसे चेहरे की तलाश है, जो चंडीगढ़ की सीट उनकी झोली में डाल सके।

आप की नेता रुपिंदर धालीवाल ने बताया कि यदि गुल पनाग यहां से चुनाव लड़ती हैं तो उनका स्वागत है। उनके नाम की चर्चा जरूर है, लेकिन अब तक पार्टी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

पार्टी यदि उनके नाम की घोषणा करती है तो सभी वालंटियर उन्हें एकजुट होकर लड़ाएंगे। अमर उजाला से बातचीत करते हुए गुल पनाग के पिता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने कहा कि ये पार्टी और गुल के बीच की बात है, लेकिन यह सच है कि इस बारे में उनकी बातचीत चल रही है। यदि वे लड़ती हैं तो यह काफी अच्छा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: