रायपुर/जगदलपुर। छछत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह बड़ा नक्सली हमला हुआ। इसमें सीआरपीएफ के 20 जवानों के शहीद होने की खबर है। हालांकि, अभी चार के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। हमला जगदलपुर के तोंगपाल क्षेत्र से सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ। नक्सलियों ने पहले विस्फोट किया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। करीब दो घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। एडीजे (इंटेलीजेंस) आरके विज के मुताबिक मामले की जांच के लिए तुरंत ही सभी को अलर्ट कर दिया गया है।
हमले की खबर मिलते ही सीआरपीएफ के लगभग तीन सौ जवान घटनास्थल पर भेजे गए। रायपुर से एक हेलीकॉप्टर घायल जवानों को लाने के लिए भेजा गया। घायलों को तोंगपाल लाया गया है, कुछ घायल जवानों को जगदलपुर भी इलाज के लिए लाया गया।
पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले
नक्सलियों ने जवानों पर हमले से पहले एक पोकलेन मशीन में भी आग लगा दी, जिसके बाद से क्षेत्र में आवागमन प्रभावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें