मंगलवार, अक्तूबर 15, 2013

गोरखपुर में बारिश ने तोड़ा 111 वर्ष का रिकार्ड

लखनऊ। देश में पूर्वी क्षेत्र के तटवर्ती इलाकों में फेलिन ने जो कहर बरपाया है उसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों पर भी पड़ा है। गाजीपुर, मऊ, चंदौली के साथ आजमगढ़, इलाहाबाद व गोरखपुर में बीते तीन दिन से काफी बारिश हुई है। गोरखपुर में तो वर्षा ने पिछले 111 साल का रिकार्ड तोड़ दिया।
मौसम विभाग ने फेलिन के संबंध में विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि कल तक वर्षा से राहत मिलेगी। हालाकि बुधवार को भी बदली छाई रहेगी और छिटपुट वर्षा भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के एक पूर्वानुमान के मुताबिक गोरखपुर में 1903 में इससे भी ज्यादा बारिश हुई थी और बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ था।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज हवा व बारिश के चलते कई जगह पर विद्युत पोल और पेड़ गिरे हैं। साथ ही रिहायशी क्षेत्र की झोपड़ियां उड़ गई। इससे व्यापक नुकसान हुआ है। तेज हवा तथा लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर व बस्ती मंडल के जिलों में जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। बिली पोल उखड़ गए हैं। किसानों के फसल चौपट हो गए हैं। देवरिया और कुशीनगर में कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया है। आवागमन का भी बड़ा संकट पैदा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: