गुरुवार, नवंबर 08, 2012

अब आएगी पारदर्शी कार


लंदन। अनुसंधानकर्ताओं ने पीयर्स ब्रासनन अभिनीत जेम्स बांड की फिल्म डाय अनदर डे में इस्तेमाल की गई एकिन कार का पारदर्शी रूप तैयार किया है। यानी इस कार के आरपार सबकुछ नजर आएगा। सूत्रों के अनुसार जापानी अनुसंधानकर्ताओं ने इस कार को ऐसा बनाया है कि इसमें बाहर की दुनिया परिलक्षित होगी। ताकि कार चालक को बाहर के दृश्य को कार पर देखकर जगह का सही अंदाजा हो जाए और वह आसानी से कार पार्क कर सके। कार बराबर में खड़ी करने में मुश्किल महसूस करने वाले चालक अब पार्क करते हुए राहत महसूस करेंगे क्योंकि उन्हें अंदर से ही बाहर की रीयर बॉडी साफ नजर आ रही होगी। इस कार के दोनों ओर लगे कैमरे से कार के आगे और पीछे की पूरी जगह साफ नजर आएगी। इससे ट्रैफिक संचालन में भी सुविधा होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: