बुधवार, अक्तूबर 26, 2011

रातों में आवाज दिया न करो


रातों में आवाज दिया न करो  
-लक्ष्मी नारायण खरे
यूँ वक्त-बेवक्त तुम
दस्तक दिल पर दिया न करो
दीये उम्मीदों के जलाकर
रातों में आवाज दिया न करो।
यूँ तो बातें बहुत 
तुम्हें आती हैं
पर बातें दिल की तुमसे
कही नहीं जाती हैं
नजरों को भी बोलने दो कभी
सदा होंठों से बात किया न करो।
रातों में आवाज दिया न करो
कई बार हमने
ये आजमाया है
नजरों को तुम्हारे 
इंतजार में पाया है
खुशी मिलन में होती है
मुझे भी पर
दर्द बिदाई में
इतना दिया न करो
रातों में आवाज दिया न करो
तब मुझे देखकर
तुम्हारा छिप जाना।
अब छिप कर मुझे
देखने लग जाना
ये इशारा ही बहुत है
समझने को फिर
चाहत से इंकार किया न करो
रातों में आवाज दिया न करो। 

MOHD SALEEM
प्रस्तुति
मो, सलीम

कोई टिप्पणी नहीं: