शनिवार, अक्तूबर 22, 2011

अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती पर दी श्रद्धांजलि


उत्तर प्रदेश के जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित क्रांति स्तंभ पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने काकोरी काण्ड के महानायक अशफाक उल्ला खां का 111वीं जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने क्रांति स्तंभ पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा और आजादी के पुरोधा एवं काकोरी काण्ड के महानायक अशफाक उल्ला खां को अपनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि काकोरी ट्रेन लूट काण्ड में रोशन सिंह, उधम सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और राजेन्द्र नाथ लाहिणी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। अशफाक उल्ला खां का जन्म 22 अक्तूबर 1900 को हुआ था। मात्र 27 साल की उम्र में वह देश की आजादी की लड़ाई में भाग लेते हुए 19 दिसम्बर 1927 को शहीद हुये।

कोई टिप्पणी नहीं: