शुक्रवार, मार्च 07, 2014

रामकृपाल के लिए पाटलीपुत्र सीट छोड़ने को तैयार लालू की बेटी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल राजद में पाटलीपुत्र सीट को लेकर मचे बवाल को रोकने के लिए खुद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को यह सीट छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए किसी धर्म संकट से कम नहीं है, लेकिन वह परिवार को टूटता हुआ नहीं देख सकती हैं, लिहाजा वह रामकृपाल के लिए यह सीट छोड़ने को तैयार हैं।
लेकिन पार्टी प्रमुख लालू यादव ने साफ कर दिया है कि यदि कोई व्यक्ति पार्टी छोड़कर जाना चाहता है तो वह उसको रोकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि रामकृपाल को कोई बहका रहा है जिस वजह से वह यह कदम उठा रहे हैं। लालू ने कहा कि उन्होंने रामकृपाल को काफी पावर दे रखी थी। लालू के तेवर से साफ है कि वह इस सीट पर अपनी बेटी को ही लड़ाने के पक्षधर हैं।
लालू यादव के फैसले से नाराज रामकृपाल को मनाने के लिए मीसा शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। उन्होंने कहा कि यदि वह नहीं मानेंगे तो वह भी यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी। गौरतलब है कि इस सीट पर मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव ने मीसा भारती के नाम का विरोध करते हुए पार्टी को छोड़ने तक की बात कह डाली थी। लालू प्रसाद यादव ने कल बिहार की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पाटलीपुत्र सीट से अपनी बेटी मीसा का नाम आगे बढ़ाया था। लेकिन इसका रामकृपाल यादव ने विरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: