सोमवार, मार्च 10, 2014

सोशल मीडिया पर मोदी बनाम केजरी का कार्टून

आशुतोष के बाद केजरी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता आजकल हर जगह लोगों के निशाने पर हैं फिर चाहे वह विरोधी हों या आम जनता। आप नेता आशुतोष का मजाक उड़ने के बाद अब सोशल मीडिया के निशाने पर अरविंद केजरीवाल हैं।

सोशल मीडिया लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने में कितनी मदद करेंगी ये तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इससे पहले राजनीतिक दल और उनके समर्थक, सोशल साइट्स का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं।

केजरीवाल की ओर से भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पूछे गए 16 सवालों का सोशल साइट्स में जमकर चुटकी ली जा रही है। इनमें भी भाजपा के समर्थक ज्यादा हैं।

केजरी का जोरदार कार्टून

भाजपा के समर्थक केजरीवाल के कार्टून और जोक फेसबुक पर अपडेट करके आप की हवा निकालने पर तुले हैं।

फेसबुक पर कुछ यूजर्स तो केजरीवाल पर शेरो-शायरी भी करते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल की फोटो के साथ एक पोस्ट में लिखा गया है कि ‘गए थे तेरे शहर तुझको बदनाम करने, मगर खुद बेइज्जत होकर आ गए।’

वहीं, एफबी पेज पर श्याम जगोता की ओर से पोस्ट किए गए कार्टून में मोदी के आवास के बाहर हाथ में झाड़ू पकड़े केजरीवाल खड़े हुए हैं और पास ही खड़े दूसरी पार्टी के नेता से कह रहे हैं कि आप चिंता मत करो, अगली बार मोदी मुझसे लड़ने जरूर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: