अहमदाबाद। गुजरात में चार दिन के दौरे पर वहां के विकास कार्यो का जायजा लेने गए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अंबानी बंधुओं पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास तो हुआ है, लेकिन विकास सिर्फ अंबानी बंधुओं का ही हुआ है।
अपने दौरे के अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें वह देश भर में घूम-घूमकर गुजरात को एक विकास के मॉडल के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है और यहां के विकास की कहानी पूरी तरह से झूठी है। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरात दौरे के दौरान कई जगहों पर विरोध हुआ और उन्हें कालेझंडे भी दिखाए गए।
इसी दौरान पाटन जाते हुए उनकी गाड़ी पर पत्थरों और डंडों से हमला भी किया गया। गुरुवार को भी उनके सहयोगी और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की गाड़ी पर भी पत्थरों से हमला किया गया, जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा इस तरह के काम करा रही है जिससे वह गुजरात के विकास की कहानी देश के सामने न ला सकें। गौरतलब है कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी पर केजरीवाल पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। इस बाबत रिलायंस कंपनी ने उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज कराया है।
उन्होंने कल ही अपने एक अस्पताल का भी दौरा किया था। साथ ही मोदी सरकार पर भारत-पाक सीमा के नजदीक बसाए गए लोगों की जमीनों को हड़पने का भी आरोप लगाया था। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल गुजरात समेत अन्य जगहों पर अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल खुद भी मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। हालांकि इस बाबत अभी तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
वहीं अरविंद केजरीवाल के रोड शो को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने शुक्रवार तीन बजे तक आप नेता से जवाब मांगा है। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। वहीं भाजपा इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से आप की मान्यता को खत्म करने की बात कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें