शुक्रवार, मार्च 07, 2014

मोदी से मिलने जा रहे थे केजरीवाल, पर नहीं दिया समय

नई दिल्ली। गुजरात दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर चौतरफा हमला बोल दिया है। उन्होंने मोदी के विकास के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि हम इन बातों पर चर्चा करने के लिए नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे थे, पर उन्हें इस मुलाकात के लिए समय नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक उनके काफिले को बीच में ही रोक दिया गया।
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने पूरे देश में गुजरात में विकास का ढिंढोरा पीटा है लेकिन कहां है विकास। देखने में कुछ नजर नहीं आ रहा। सरकारी विभागों में भारी भ्रष्टाचार है। किसानों की जमीने छीनी जा रही है। सब हवा हवाई है। सिर्फ बड़े और धनी लोगों का विकास हो रहा है। गरीब और आम आदमी बदहाल हैं।
केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने मोदी से पूछने के लिए 16 सवालों की सूची बनाई है। वे इन जवाबों के लिए मोदी से मिलना चाहते थे, पर उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया। फिलहाल वे मोदी से नहीं मिल पाएंगे। गौरतलब है कि केजरीवाल गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: