गुरुवार, मार्च 13, 2014

जानें एक्ट्रेस निमरत कौर की जिंदगी से जुड़े फैक्ट

फिल्म ‘लंचबॉक्स' से अपनी पहचान बनाने वाली नायिका निमरत कौर ने बॉलीवुड में बेहतर आगाज किया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ये बात साबित कर दी है कि वो भी आने वाले दिनों में वो भी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अभी उनके पास कोई फिल्म नहीं है। ऐसे में उनकी राह मुश्किल जरूर रहने वाली है। निमरत का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। उन्होंने आज अपनी जिंदगी के 31 साल पूरे कर लिए। उनके बर्थ-डे के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट बताते हैं।
 
यात्राओं से निमरत का पुराना रिश्ता रहा है। उनके पिता मेजर भूपिंदर सिंह के खूब तबादले होते थे, इसलिए वो उनके साथ अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी हुईं। वो अरुणाचल, पटियाला, बठिंडा जैसे शहरों में लंबे समय तक रह चुकी हैं।
 
कॉलेज से उन्होंने बी.कॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बीच वो शौकिया थिएटर करती रहीं पर हमेशा लगता रहा कि उन्हें कुछ खास करना है। आखिरकार, उन्हें ये बात समझ आ गई कि वो अभिनय के लिए ही बनी हैं। हालांकि, इसके लिए मां को समझाना थोड़ा मुश्किल था। उनका नसीब अच्छा था कि मां ने आसानी से हां कह दी, इसके बाद उन्होंने मुंबई आकर बहुत सारे ऑडिशन दिए।
 
निमरत ने सोनी के साथ ‘तेरा मेरा प्यार’ एलबम में काम किया, जिसके गीत कुमार सानू और श्रेया घोषाल ने गाए थे। ये एल्बम हिट रहा, जिसके बाद अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस से उन्हें अभिनय के ऑफर मिलने लगे।
 

कोई टिप्पणी नहीं: