कुआलालंपुर/बीजिंग। दो दिन पहले साउथ चाइना सी के ऊपर गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान की खोज में कई देशों के हवाई जहाज और नेवी पोत इलाके की खाक छान रहे हैं। कई देशों के जबरदस्त खोजी अभियान के बाद सोमवार को वियतनाम ने दावा किया है कि उसे समुद्र में हवाई जहाज का मलबा दिखाई दिया है। संभावना यह भी है कि यह गायब हुए हवाई जहाज का दरवाजा हो सकता है।
इस बीच इस घटना की दूसरे पहलू से भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विमान में करीब चार यात्री ऐसे थे जो फर्जी पासपोर्ट से यात्रा कर रहे थे। उनके पास यह पासपोर्ट कैसे आए और वह किस तरह से इस विमान में सवार हुए, इन सवालों को लेकर भी जांच पर काम किया जा रहा है। मलेशियाई अधिकारी इसके पीछे आतंकी घटना से इन्कार नहीं कर रहे हैं। विमान में चार संदिग्ध लोग गलत पहचान के आधार पर सवार थे।
इसे लेकर इंटरपोल समेत अन्य देशों की आतंकरोधी एजेंसियों को सचेत कर दिया गया है। कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा बोइंग 777-200 फ्लाइट एमएच 370 दक्षिण चीन सागर के ऊपर लापता हो गया था। इसमें 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। रविवार को छह देशों के विमानों और जहाजों ने लापता हुए विमान की तलाश की। शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान का संपर्क टूट गया था।
यूरोपीय अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि विमान में दो लोग चुराए हुए पासपोर्ट का प्रयोग कर रहे थे। वहीं मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशमुद्दीन हुसैन ने कहा है कि अधिकारी दो अन्य यात्रियों की भी पहचान की जांच कर रहे हैं। इंटरपोल का भी कहना है कि विमान में दो ऐसे पासपोर्ट प्रयोग किए गए जो उसकेखोए या चुराए जाने संबंधी डाटाबेस में मौजूद थे।
मलेशिया के एक नागरिक विमानन अधिकारी के मुताबिक ऐसी आशंका है कि लापता होने से पहले विमान को वापस लौटाया गया था। मलेशिया एयरलाइंस के विमान के लापता होने की घटना को विमानन त्रासदी को लेकर दुर्लभतम घटनाओं में एक माना जा रहा है।
विमान का पहले टूटा था डैना:-
मलेशिया एयरलाइंस की ओर से रविवार को कहा गया कि जो विमान लापता हुआ है, 2012 में उसके डैने का सिरा टूट गया था। लेकिन उसकी मरम्मत कर दी गई थी और विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई थी।
चीनी यात्री को लेकर रहस्य गहराया :-
मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान में एक चीनी यात्री को लेकर रविवार को रहस्य गहरा गया। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस एक चीनी यात्री के बारे में पहले माना जा रहा था कि वह विमान में सवार था, वह प्रकट हो गया और उसने कहा है कि वह विमान में सवार नहीं था। चीन की पुलिस का कहना है कि विमान में सवार चीनी यात्रियों की सूची में शामिल एक व्यक्ति विमान में सवार नहीं हुआ था। फुजैन प्रांत के इस व्यक्ति के प्रस्थान का रिकॉर्ड नहीं है और वह फुजैन में ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें