पटना। हाल ही में एनडीए गठबंधन में शामिल हुए लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि यूपीए से एनडीए बेहतर गठबंधन है। उन्होंने गठबंधन में शामिल होने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह समय की मांग है।
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पासवान ने कहा कि उन्होंने अपने प्रदेश में विकास किया है और पूरी उम्मीद है कि वह देश को भी विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला पार्टी का था। उन्होंने कहा कि यूपीए में उन्हें अपमानित किया गया।
उनकी धर्मनिरपेक्षता पर प्रश्न उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि वह पहले भी धर्मनिरपेक्ष थे और भविष्य में भी धर्मनिरपेक्ष रहेंगे। पासवान ने कहा कि देश में अगली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी। एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में पासवान ने यह बातें कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें