नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में लोकसभा चुनाव की टिकट को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। आप के नेता कुमार विश्वास ने पार्टी से बगावत करने की खबरों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। कुमार ने अपने हालिया ट्वीट पर सफाई दी है और ट्वीट का मतलब गलत निकालने के लिए मीडिया पर निशाना भी साधा है।
उन्होंने अपने ट्वीट का मतलब समझाते हुए कहा कि, 'अब क्या मीडिया मेरी कविताओं का मतलब निकालकर देगी। गंदे नाले का अर्थ तो ये भी हो सकता है कि जो पार्टी भोली-भाली बातें करती है और येदुरप्पा जैसे लोगों को शामिल करती है, लेकिन मीडिया का एक हिस्सा जो पेड है, गुजरात के बारे में कुछ नहीं बोलता है उनका क्या? मीडिया की रोटी शायद चलती नहीं है। कभी उनकी आलोचना करती है और कभी उन पर खबर बनाती है।'
आपको बता दें कि पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर जो बवाल मच रहा है, इसके बाद पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी बहती गंगा में हाथ धोने का काम किया। उन्होंने अपनी नाराजगी जनता के सामने ट्वीट करके जताई। उन्होंने लिखा कि 'उफनती नदी में अगर गंदे नाले आकर मिलेंगे तो आस्थावान स्नान करने से भी डरेगा।'
कुमार ने शाजिया के मसले पर कहा कि 'शाजिया को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। वो बोल सकती हैं कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। मैंने कहा कि मुझे अमेठी से लड़ना है और पार्टी ने भी कहा कि अमेठी से चुनाव लड़ो। पार्टी में कोई गलत काम नहीं हो रहा है। एक दो टिकट के बारे में कुछ गलत हो भी रहा है तो पार्टी से बात करके उनकी टिकट कटवा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें