शुक्रवार, मार्च 07, 2014

हरियाणा के अस्‍पताल में जन्‍मी 57 वर्षीय अफगान राष्ट्रपति करजई की तीसरी संतान

गुड़गांव. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई (57) बुधवार को हरियाणा के गुड़गांव पहुंचे। यहां वो अपनी पत्नी जीनत कुरैशी और नवजात बच्ची से मिलने आए थे। हामिद करजई की बेटी का जन्म गुड़गांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुआ। भारत में मौजूद अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बच्ची का जन्म मंगलवार को सुबह 9.30 के आस-पास हुआ है। बच्ची और मां पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं।"
 
अब्दाली ने बताया कि अफगानी राष्ट्रपति ने भारत का दौरा बहुत ही कम समय के लिए किया। इसके बाद वो कोलंबो के लिए रवाना हो गए थे। राजदूत ने बताया, "राष्ट्रपति और अफगान की फर्स्ट लेडी ने कुछ खूबसूरत पल एक साथ अस्पताल में बिताए। उस समय उनकी बेटी भी उनके साथ ही मौजूद थी।" 
 
अस्पताल की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। लेकिन, खबर है कि करजई की पत्नी को इस सप्ताह की शुरुआत में ही भर्ती किया गया था। वो अपने परिवार के सदस्यों और कुछ रिश्तेदारों के साथ भारत आई थीं। 
 
हामिद ने अपनी तीसरी संतान की डिलिवरी के लिए गुड़गांव को ही क्यों चुना? इस सवाल का जवाब देते हुए अब्दाली ने बताया, "जच्‍चा को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कुछ गंभीर समस्‍या थी। ऐसे में डॅक्‍टरों ने राष्‍ट्रपति को ये सलाह दी कि बच्चे की डिलिवरी भारत में करवाई जाए, क्योंकि वहां बेहतर डॉक्टर्स तथा सुविधाएं मिल सकती हैं।"
 
अब्दाली ने भारत द्वारा दिए गए इस सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, "हम अस्पताल के मेडिकल स्टाफ और उनकी सर्विस के मुरीद हैं। हॉस्पिटल का मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा रहा। साथ ही, भारत सरकार द्वारा दिए गए लगातार सपोर्ट से भी हम बहुत खुश हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: